August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में ‘स्पार्कल-द बसंत फेस्ट’ का आयोजन

Share news

जालंधर ब्रीज: एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में 25 जनवरी 2025 को सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के नेतृत्व के साथ एपीजे मैनेजमेंट तथा प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा के निर्देशन में भव्य ‘स्पार्कल- द बसंत फेस्ट’ का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सायशा चोपड़ा, डायरेक्टर पंजाब केसरी ग्रुप थीं । विद्यालय में पहुंचने पर उनका स्वागत विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता निस्तान्द्रा ने किया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया।विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती मां की वंदना करते हुए ‘मां सरस्वती शारदे’ पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया।इस उत्सव में छात्रों, अभिभावकों और अतिथियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया ।

कार्यक्रम का आकर्षण रैंप वॉक था, जिसमें प्रतिभागियों ने फ्लोरल ज्वेलरी, फ्लोरल प्रिंट आउटफिट्स और एथनिक परिधानों में अपना जलवा बिखेरा । तंबोला में भी विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों ने अपना भाग्य आज़माया, इसमें विजेताओं को विभिन्न आकर्षक इनाम भी दिए गए।

इसके अलावा, योगा प्रतियोगिता, हेल्दी बेबी शो, पतंग प्रतियोगिता, एकल नृत्य प्रतियोगिता, वाद्ययंत्र प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विभिन्न प्रकार के गेम्स स्टॉल्स और झूलों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया । उपस्थित लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का भी खूब आनंद लिया । इस कार्यक्रम में शामिल होने वालों का उत्साह, हर्ष और उल्लास देखने योग्य था। मुख्य अतिथि द्वारा लकी ड्रॉ टिकट का परिणाम घोषित किया गया ।

विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता निस्तांद्रा ने सभी उपस्थित अतिथियों, छात्रों और अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण हैं । यह केवल मनोरंजन नहीं है, बल्कि नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच को भी बढ़ावा देते हैं । यह कार्यक्रम हमारे छात्रों और समुदाय के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करने का एक महत्त्वपूर्ण साधन है । इस ‘स्पार्कल- द बसंत फेस्ट’ ने अपनी रंगीन प्रस्तुतियों और आनंदमय माहौल के साथ सभी को यादगार अनुभव दिया ।


Share news

You may have missed