
जालंधर (नीरज) – आज साई कॉलोनी काला सिंगा रोड़ के वार्ड प्रधान संजीव कुमार (संजे) की माजूदगी में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिस में हियुमन राईट के नैशनल प्रधान लक्की वासुदेव ने नयें मैंबरों की नियुक्त कि और देश के हित में लोगो को साथ जुडऩे को कहा कि जो इस वक्त करोना की महांमारी चल रही है इस से लोगो को बचाव रखना चाहीये मुंह पर मास्क पहने ओर हाथों को सैनाटाईज़ करें और अपने घरों से बाहर ना निकले। उन्होंने कहा कि इस घड़ी में एक दूसरे का साथ नहीं छोडऩा चाहीये। कॉलोनी निवासीयों ने प्रधान लक्की वासुदेव को सरोपा पहना कर सम्मानित किया।
फोटोग्राफर – (रवि कुमार)
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी