August 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पश्चिमी कमान अलंकरण समारोह में राष्ट्र के प्रति विशिष्ट सेवा के लिए वीर सैनिकों को सम्मानित किया गया

Share news

रक्षा निर्माण में भारत की सैन्य आत्मनिर्भरता का शानदार प्रदर्शन किया गया

जालंधर ब्रीज:पश्चिमी कमान ने मानेकशॉ सेंटर और करिअप्पा परेड ग्राउंड दिल्ली कैंट में दो दिनों तक आयोजित एक शानदार अलंकरण समारोह में अपने वीर और प्रतिष्ठित सैनिकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर पुरस्कार विजेताओं को उनकी असाधारण बहादुरी, कर्तव्य के प्रति सराहनीय समर्पण और राष्ट्र के प्रति विशिष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया।

पश्चिमी कमान के सेना कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ने 10 जनवरी, 2025 को मानेकशॉ ऑडिटोरियम में आयोजित एक शानदार समारोह में 53 प्रतिष्ठित पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने गोल्डन एरो डिवीजन को व्यावसायिक गतिविधियों, खेल और साहसिक कार्यों में असाधारण प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित पश्चिमी कमान बैनर भी प्रदान किया।

सेना कमांडर ने बाद में पुरस्कार विजेताओं और परिवारों से बातचीत की। जनरल ऑफिसर ने सभी रैंकों को पेशेवर उत्कृष्टता के लिए अपने प्रयास जारी रखने और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहने का आह्वान किया।

अलंकरण समारोह का दूसरा चरण 11 जनवरी को करिअप्पा परेड ग्राउंड, नई दिल्ली में आयोजित किया गया। पुरस्कार समारोह से पहले 06 मार्चिंग टुकड़ियों, 08 मैकेनाईज़ड टुकड़ियों और 61 कैवलरी- जो दुनिया की एकमात्र घुड़सवार रेजिमेंट है, की एक प्रभावशाली परेड हुई। इस अवसर पर, सेना कमांडर ने बहादुरी के कार्यों के लिए 14 पुरस्कार विजेताओं को वीरता पदक प्रदान किए और साथ ही पश्चिमी कमान के सेना अधिकारियों और इकाइयों को 27 यूनिट प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

परेड में स्वदेशी रूप से निर्मित हथियारों और उपकरणों के प्रदर्शन के साथ आत्मनिर्भर भारत पहल को भी प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शन में पिनाका मल्टी लॉन्चर रॉकेट सिस्टम, नाग मिसाइल सिस्टम, सर्वत्र ब्रिजिंग उपकरण, आकाश मिसाइल सिस्टम, स्वाति वेपन लोकेटिंग रडार और कई अन्य स्वदेशी रूप से निर्मित सैन्य उपकरण शामिल थे। शानदार परेड ने दर्शकों को विस्मित करते हुए अत्यधिक प्रशंसा पाई और हमारी सेना तथा हमारे रक्षा विनिर्माण उद्योग की शक्ति और क्षमता में राष्ट्र के विश्वास की पुष्टि की। बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारी, प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति और पुरस्कार विजेताओं के गौरवशाली परिवार कार्यक्रम में शामिल हुए।


Share news