
जालंधर ब्रीज: मेहर चंद पॉलिटेक्निकल कॉलेज में दिशादीप एनजीओ के सहयोग से आज 55 पेड़ पौधे लगाकर वन महोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि अजय गोस्वामी सेक्टरी डीऐवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी,मेंबर कॉलेज गवर्निंग और रमन दत्त प्रधान इंडो अमेरिका फ्रेंडशिप सोसाइटी विशेष अतिथि उपस्थित हुए ।

प्रिंसिपल डॉ जगरूप सिंह और दिशादीप एनजीओ के प्रमुख लाइन एस एम सिंह ने उनका स्वागत किया । इस वन महोत्सव में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल मैडम अरविंदर कौर और स्टाफ मेंबर शामिल हुए । प्रिंसिपल की तरफ से कॉलेज की सोसाइटी को पौधों की 5 साल तक देखभाल करने के लिए कहा गया।

प्रिंसिपल डॉ जगरूप सिंह और प्रिंसिपल अरविंदर कौर ने दिशादीप एनजीओ के इस सहयोग की तारीफ़ की इस मौके पर कश्मीर कुमार, डॉ कपिल ओहरी, मैडम जितेंद्र कौर,और मैडम अल्पना, सुरेंदर भारती प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।

More Stories
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ
रिश्वत लेने के आरोप में विजीलैंस ब्यूरो ने कानूनगो को किया गिरफ़्तार