
जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिशनर जालंधर श्री घनश्याम थोरी ने कहा कि होम कुआरंटीन का उल्लंघन करके दूसरों की ज़िंदगी को खतरे में डालने वाले किसी भी पुरुष या महिला ख़िलाफ़ तुरंत एफ.आई.आर. के बाद संस्थागत कुआरंटीन में तबदील किया जायेगा।
मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिशनर श्री घनश्याम थोरी ने बताया कि नियमों अनुसार जिन लोगों को टैस्ट के बाद होम कुआरंटीन किया गया है को अपने घरों से बाहर आने की इजाज़त नहीं है। श्री थोरी ने कहा कि यदि कोई होम कुआरंटीन के नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उस ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जायेगी।
श्री थोरी ने बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से शुरू किये गए’मिशन फतेह’के अंतर्गत होम कुआरंटीन का उल्लंघन को सख़्ती के साथ रोकने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन की 696 टीमों का गठन किया गया है।
डिप्टी कमिशनर ने बताया कि इस प्रोटोकॉल को कोविड -19 महामारी का प्रभावशाली ढंग के साथ मुकाबला करने की रणनीति के अंतर्गत अपनाया गया है। उन्होनें बताया कि जो लोग बाहर से आए हैं और उनमें वायरस के लक्षण दिखाई देते हैं तो उनको कोविड -19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए होम कुआरंटीन में रखा जाता है।
उन्होनें कहा कि जो लोग होम कुआरंटीन का उल्लंघन करके घर से बाहर आ कर दूसरे लोगों की ज़िंदगी को खतरे में डालेगें उनके साथ सख़्ती के साथ निपटा जाये। उन्होनें कहा कि होम कुआरंटीन का उल्लंघन करने वाले लोगों ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही करते एफ.आई.आर.दरज़ करके तुरंत संस्थागत कुआरंटीन सुविधाओं में तबदील किया जायेगा। उन्होनें कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी कीमत पर सहन नहीं किया जायेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर विशेष सारंगल, जसबीर सिंह, उपमंडल मैजिस्ट्रेट राहुल सिंधू, डा.जै इन्द्र सिंह, डिप्टी डायरैक्टर स्थानीय सरकारें अनुपम कलेर, पुड्डा अधिकारी नवनीत कौर बल्ल, सिविल सर्जन डा.गुरिन्दर कौर चावला, मैडीकल सुपरडैंट डा.हरिन्दर सिंह और अन्य भी उपस्थित थे।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी