
जालंधर ब्रीज: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शनिवार को ऐलान करते हुए मिनी बस परमिटों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख बढ़ाते हुए इसे 15 जुलाई कर दिया है।यह योजना जो मौजूदा बस ऑपरेटरों के एकाधिकार को तोड़ने और बेरोजगार नौजवानों को रोजगार के मौके प्रदान करने पर केंद्रित है, के अंतर्गत आवेदन जमा करवाने की आखिरी तारीख 30 जून थी।राज्य सरकार की तरफ से 1400 से अधिक ग्रामीण रूटों को कवर करने के लिए पर्मिट देने के लिए आवेदन माँगे गए हैं।
पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने मंगलवार को पंजाब सरकार की तरफ से नये मिनी बस पर्मिट जारी करने सम्बन्धी आवेदन लेने पर रोक लगाने की मौजूदा मिनी बस ऑपरेटरों की विनती को खारिज कर दिया था।कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अंतिम तारीख में विस्तार करने का ऐलान को कैप्टन से पूछंे फेसबुक लाईव सैशन के दौरान बठिंडा के एक बेरोजगार नौजवान के सवाल के जवाब दौरान किया जिसमें नौजवान ने कहा कि वह मिनी बस चलाने के लिए पर्मिट चाहता है जैसे कि मुख्यमंत्री ने वादा किया था।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने विधानसभा के बजट सैशन के दौरान 5000 मिनी बस पर्मिट जारी करने का ऐलान किया था जिसके अनुसार ट्रांसपोर्ट विभाग ने यह पर्मिट देने सम्बन्धी आवेदनों की माँग के लिए सार्वजनिक नोटिस जारी किये थे। इस प्रक्रिया की शुरुआत मार्च 2020 के शुरू में एक सार्वजनिक मुहिम के जरिये की गई थी।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी