
जालंधर ब्रीज: गौरव तूरा आई.पी.एस. (2014) ने बतौर एसएसपी कपूरथला का पदभार संभाला लिया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बतौर एसएसपी कपूरथला जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ नशे की रोकथाम के लिए भी भरपूर प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि ”नशा तस्करों के विरूद्ध पूरी सख्ती से निपटा जाएगा जब की नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए शिक्षण संस्थानों में जागरूकता सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि नशे की रोकथाम के लिए एक जन आंदोलन खड़ा किया जा सके।

इससे पहले पंजाब पुलिस की एक यूनिट द्वारा उन्हें सलामी दी गई. एवं समूह एस.पीज, डी.एस.पीज एवं अन्य पदाधिकारियों ने तुरा का स्वागत किया।
तुरा ने सीनियर अधिकारियों के साथ पहली मीटिंग भी की और जिले के बारे में जानकारी जुटाने के साथ ही अधिकारियों को पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने को कहागया।
इस अवसर पर एस.पी सरबजीत राय, एस.पी गुरप्रीत सिंह, समूह डी.एस.पी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

More Stories
नशे के खिलाफ युद्ध, पंजाब सरकार लोक लहर के साथ नशे का सफाया करके दम लेगी – धालीवाल
जल विवाद राजनीतिक दलों द्वारा भाजपा के खिलाफ किये गए राजनीतिक दुष्प्रचार का पर्दाफाश-कैंथ
भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो सहिष्णुता: 15000 रुपये की रिश्वत लेता ए.एस.आई. विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू