
जालंधर ब्रीज: क्षेत्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता निदेशालय पंजाब तथा राष्टीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान लुधियाना तथा पंजाब राज्य की औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा दिनांक 17 सितम्बर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक आयोजित किया गया |

इस आयोजन के दौरान सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक योगदान दिया जिसमें “सामूहिक स्वच्छता शपथ, तालाब की सफाई, निबंध लेखन, संगोष्ठी, घास और झाड़ी कटाई, स्वच्छता मेराथन, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत वृक्षारोपण, स्वच्छता लक्ष्य इकाई (सी.टी.यू.) इश्मीत सिंह मार्ग , आत्म नगर , मॉडल टाउन, लुधिअना में सफाई का कार्य, श्रमदान तथा इस पखवाड़े के समापन पर सफाई योद्धाओं और मालियों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया ।

लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल अरोड़ा क्षेत्रीय निदेशक पंजाब, डॉ प्रमेन्द्र तिलन्थे उपनिदेशक एवं जगदीश चंद निशाना सहायक निदेशक जी ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का आग्रह किया तथा भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान को सफल बनाने के लिए सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद किया |
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ