
जालंधर ब्रीज: कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने वार्ड नंबर 33 के मोहल्ला प्रेमगढ़ में 17 लाख रुपए की लागत से गली निर्माण कार्य की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वार्ड की हर छोटी से बड़ी समस्या को गंभीरता से हल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी विकास कार्य इस वार्ड में करवाए जाएंगे। इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी व फाइनांस कमेटी के चेयरमैन बलविंदर बिंदी भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों को गली निर्माण के दौरान इसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से नगर निगम के अधिकारियों को हिदायत की कि गली निर्माण की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी न हो और निर्धारित समय सीमा में काम पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि क्षेत्र के निवासियों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना है ताकि उनका जीवन स्तर बेहतर हो सके।
ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि राज्य सरकार शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसी प्रकार के विकास कार्यों को प्राथमिकता देगी। उन्होंने इलाका वासियों को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इस मौके पर पार्षद गुरप्रीत कौर, वार्ड प्रधान सविता शर्मा, शशि बाला, गीता रानी के अलावा नगर निगम के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ