
जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला मजिस्ट्रेट कोमल मित्तल ने ने 24 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी जी की शोभा यात्रा को ध्यान में रखते हुए यात्रा के रुट वाले स्थानों पर मीट की दुकाने, स्लाटर हाउस को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। उक्त शोभा यात्रा श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर प्रहलाद नगर, कमेटी बाजार, बहादुरपुर चौक, माल रोड, शिमला पहाड़ी चौक, बालकृष्ण रोड, महादेव चौक, रेलवे रोड, घंटाघर, जालंधर रोड, श्री वाल्मीकि चौक से होते हुए वापिस पुरानी सब्जी मंडी, गऊशाला बाजार, बैंक बाजार, दाल बाजार, प्रताप चौक, कश्मीरी बाजार, घंटाघर, कोतवाली बाजार, गौरा गेट, कमेटी बाजार से श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर प्रहलाद नगर में समाप्त होगी।
उन्होंने कहा कि श्री शिवरात्रि एवं उत्सव कमेटी होशियारपुर के अध्यक्ष हरीश खोसला की ओर से इस संबंधी अनुरोध किया गया था। इस लिए शोभा यात्रा वाले दिन इस रुट के सभी स्लाटर हाउस व मीट की दुकाने बंद रखी जाए।
More Stories
पंजाब में औद्योगिक नीति बढ़ाने के लिए अंतिम सैक्ट्रल कमेटियाँ की नोटीफायी: कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा
विजीलैंस ब्यूरो द्वारा फ़र्ज़ी हैवी ड्राइविंग लायसेंस रैकेट का पर्दाफाश, आरटीए- स्टेट ड्राइविंग सैंटर की मिलीभुगत सामने आई; मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर सहित चार गिरफ़्तार
मोहाली में बनेगा जल भवन, एक छत के नीचे मिलेंगी सभी सेवाएं: मुंडिया