
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि महिला व बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 अगस्त 2024 तक आनलाइन पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाई जा सकती है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि यह पुरस्कार हर वर्ष उन बच्चों को दिया जाता है, जिन्होंन असाधारण बहादुरी का काम किया हो व स्पेशल बच्चे, जिनमें असाधारण योग्यता के साथ विशेष असाधारण उपलब्धि हासिल की हो। उन्होंने बताया कि इसके अलावा वे असाधारण बच्चे, जिन्होंने खेल, समाज सेवा, विज्ञान व तकनीक, वातावरण, कला व संस्कृति व नवीनता के क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल हो, राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि जो बच्चे भारत के नागरिक हैं और आवेदन देने की अंतिम तिथि तक 05 वर्ष से अधिक व 18 वर्ष से कम आयु के हैं और मांग गई योग्यता वाले हैं, वे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पी.एम.आर.बी.पी) की वैबसाइट पर 31 अक्टूबर 2024 तक आनलाइन पोर्टल https://awards.gov.in के माध्यम से अपनी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी