August 6, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

जिले में 3 सितंबर से शुरु होंगे ‘खेडा वतन पंजाब दीयां 2024’ खेल मुकाबले: कोमल मित्तल

Share news

जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से जिले में 3 सितंबर से 7 सितंबर तक ब्लाक स्तरीय चलने वाले ‘खेडा वतन पंजाब दीयां 2024’ खेल मुकाबलों की तैयारी पूरी कर ली गई है। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सभी को खेल आयोजन को सुचारु रुप से चलाने के लिए अग्रिम तौर पर तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ एस.पी(मुख्यालय) मनोज ठाकुर, एस.डी.एम होशियारपुर प्रीत इंदर सिंह बैंस, एस.डी.एम गढ़शंकर शिवराज सिंह बल, एस.डी.एम दसूहा प्रदीप बैंस, एस.डी.एम मुकेरियां अशोक कुमार, एस.डी.एम टांडा व्योम भारद्वाज व जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह भी मौजूद थे।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इन खेल मुकाबलों की शुरुआत 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर संगरुर में की जाएगी। उन्होंने जिले के नौजवानों को इन खेल मुकाबलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाब में खेल संस्कृति को उत्साहित करने के लिए यह खेल मुकाबले करवाए जा रहे हैं ताकि नौजावान पीढ़ी को नशे जैसी बुराईयों से बचाया जा सके।  

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि खेल मुकाबलों में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए पंजाब सरकार की ओर से विशेष पोर्टल Eservices.punjab.gov.in स्थापित किया गया है, जहां खिलाड़ी 28 अगस्त तक अपनी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ‘खेडा वतन पंजाब दीयां 2024’ के अंतर्गत जिले के अलग-अलग ब्लाक स्तर पर खेल मुकाबले होंगे, जिसके बाद प्रदेश स्तरीय मुकाबले करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन खेल मुकाबलों में अंडर 14, अंडर-17, अंडर-21, के अलावा अलग-अलग आयु वर्ग 21-30, 31-40, 41-50, 51-60, 61-70 व 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति हिस्सा ले सकते हैं।

कोमल मित्तल ने बताया कि पहले चरण में 3 सितंबर से 5 सितंबर तक ब्लाक स्तरीय मुकाबले ब्लाक तलवाड़ा में भवनौर, ब्लाक मुकेरियां में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल टांडा राम सहाए व कैंप ग्राउंड मुकेरियां,  ब्लाक टांडा में ज्ञानी करतार सिंह मैमोरियल कालेज टांडा, ब्लाक होशियारपुर-2 में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोहन व ब्लाक गढ़शंकर में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर में खेल मुकाबले करवाए जाएंगे। इसी तरह दूसरे चरण में 6 सितंबर से 7 सितंबर तक ब्लाक स्तरीय मुकाबले ब्लाक भूंगा में खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़दीवाला व खालसा कालेज गढ़दीवाला, ब्लाक हाजीपुर में गांव रैली व गांव नंगल बिहाला, ब्लाक दसूहा में कैंप ग्राउंड दसूहा, ब्लाक होशियारपुर-1 में आउटडोर स्टेडियम होशियारपुर व ब्लाक माहिलपुर में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लडक़े माहिलपुर व श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कालेज माहिलपुर में करवाए जाएंगे। इन दोनों चरणों में एथलैटिक्स, खो-खो, कबड्डी(सर्कल स्टाइल व नेशनल स्टाइल), वालीबाल(शूटिंग व स्मैशिंग) व फुटबाल के मुकाबले होंगे।

डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि सिर्फ खो-खो, कबड्डी व फुटबाल खेल के लिए अंडर-14 से अंडर-40 तक के खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं जबकि एथलेटिक्स से वालीबाल में अंडर-14 से 70 से अधिक आय़ु के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि खेडां वतन पंजाब दीयां-2024 की टार्च रिले रैली 23 अगस्त शाम को होशियारपुर पहुंचेगी और 24 सुबह 7 बजे जिले के खिलाड़ियों की ओर से अलग-अलग स्थानों से टार्च रिले रैली निकालते हुए जालंधर के लिए रवाना कर दी जाएगी।

इस मौके पर जिला विकास व पंचायत अधिकारी सुखवीर कौर, सहायक कमिश्नर नगर निगम संदीप तिवाड़ी, सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं प्रीत कोहली, जिला शिक्षा अधिकारी(से) ललिता रानी के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।


Share news