
जालंधर ब्रीज: 114 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के लिधरां, जालंधर स्थित मुख्यालय में आरसीडब्ल्यूए-114 बटालियन के सहयोग से दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा तनाव प्रबंधन पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान की प्रतिष्ठित प्रवक्ता साध्वी डॉ. कवर भारती ने जवानों को तनाव प्रबंधन के प्रभावी तरीकों पर विस्तृत और व्यावहारिक जानकारी प्रदान की।

साध्वी डॉ. कवंर भारती ने अपने प्रभावशाली व्याख्यान में कहा कि आज के चुनौतीपूर्ण समय में तनाव हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है, लेकिन इसे सही तरीके से प्रबंधित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने तनाव के कारणों, इसके लक्षणों और इसके नकारात्मक प्रभावों को स्पष्ट करते हुए, इससे निपटने के विभिन्न तरीकों पर रोशनी डाली। ध्यान, योग, और सकारात्मक सोच के माध्यम से तनाव को कम करने के उपायों पर उन्होंने विशेष जोर दिया।
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के इस प्रयास की 114 बटालियन के कमांडेंट अश्वनी कुमार झा ने भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे व्याख्यान हमारे सुरक्षा बलों के मानसिक और भावनात्मक सशक्तिकरण के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने साध्वी डॉ. कवंर भारती और संस्थान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल जवानों के लिए अत्यंत लाभकारी होगी।

More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ