
अमनदीप कौर(12 Commerce) 94%
जालंधर ब्रीज: आज दिनांक 12.05.2024 को सीबीएसई-2024 कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम सुनकर पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय सूरानुस्सी,जालंधर के विद्यार्थियों,अभिभावकों और शिक्षकों के खिले चेहरे । प्रत्येक विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम जानकार खुश नज़र आए । विद्यालय की कक्षा दसवीं के वंशिका ने 94.2% अंक प्राप्त कर शीर्ष पर रहीं | विद्यालय के कक्षा दसवीं के कुल 99 विद्याथियों में से 99 विद्यार्थी उतीर्ण हुए तथा कक्षा दसवीं की सीबीएसई परीक्षा में विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100% रहा |
विद्यालय की बारहवीं के विद्यार्थियों में से अमनदीप कौर(12 Commerce) ने 94% अंक प्राप्त कर प्रथम, खुशबू वर्मा(Humanities) ने 93.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय और अंकित कुमार मिश्र(Science) ने 93% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे | कक्षा बारहवीं की सीबीएसई परीक्षा में विद्यालय के कुल 107 विद्यार्थियों में 106 विद्यार्थी अच्छे अंकों के साथ उतीर्ण हुए तथा कक्षा बारहवीं में विद्यालय का परीक्षा परिणाम 99.07 प्रतिशत रहा | इस अवसर पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय सूरानुस्सी,जालंधर के सभी शिक्षको और विद्यालय के प्राचार्य डॉ पालीशाह ने सभी उतीर्ण हुए विद्यार्थोयों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कमाना करते हुए विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी |

More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी