August 6, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

“लोकसभा चुनाव-2024” – नामांकन दाखिल करने के दूसरे दिन होशियारपुर सीट से कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया

Share news

जालंधर ब्रीज: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए लोकसभा क्षेत्र होशियारपुर से नामांकन दाखिल करने के दूसरे दिन किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। रिटर्निंग ऑफिसर-कम-डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि होशियारपुर लोकसभा चुनाव के लिए अब तक केवल एक निर्दलीय उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल किया है।

उन्होंने उम्मीदवारों को चुनाव आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोई भी उम्मीदवार अपने चुनाव प्रचार पर 90 लाख रुपये से अधिक खर्च नहीं कर सकता है और 20 हजार रुपये से अधिक का भुगतान केवल चेक के माध्यम से ही किया जा सकता है।उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्याशी द्वारा किये गये व्यय को व्यय पंजी में दर्ज करना अनिवार्य है।उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श चुनाव संहिता लागू है, इसलिए चुनाव संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।

उन्होंने कहा कि नामांकन भरने का काम 7 मई से शुरू हो गया है, जो 14 मई तक चलेगा। उन्होंने  बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 15 मई को की जाएगी और उम्मीदवार 17 मई तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। 1 जून को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा तथा 6 जून 2024 को चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न की जायेगी। उन्होंने कहा कि 10 मई को भगवान परशुराम जयंती का अवकाश परक्राम्य लिखत अधिनियम-1881 के तहत नहीं आता है, इसलिए उम्मीदवार 10 मई को भी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि 11 मई को द्वितीय शनिवार और 12 मई को रविवार का अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र जमा नहीं किये जा सकेंगे।


Share news

You may have missed