
जालंधर ब्रीज: आज भाजपा जालंधर शहरी ने अपनी टीम का विस्तार करते हुए प्रधान सुशील शर्मा ने पार्टी हाईकमान से विचार विमर्श कर बीजेपी स्पोर्ट्स सैल के पूर्व प्रधान हिमांशु शर्मा वह गोल्डी भाटिया को जालंधर (शहरी) का प्रवक्ता नियुक्त किया वह वरुण तनेजा को पब्लिसिटी सैल का इंचार्ज वह मोहिंदर कुमार को आर टी आई सैल का इंचार्ज नियुक्त किया गया।
प्रधान सुशील शर्मा ने बताया को भाजपा को मजबूत करना वह पार्टी की नीतियों को घर घर पोहंचाना को एक मात्र लक्ष है। आने वाले चुनावों में पार्टी जालंधर की सीट भारी बहुमत से जीतेगी। महामंत्री अशोक सरीन ने सभी को मुबारकबाद देते हुए सभी को आने वाले समय के पार्टी के लिए अधिक से अधिक काम करने को कहा।
More Stories
पंजाब में औद्योगिक नीति बढ़ाने के लिए अंतिम सैक्ट्रल कमेटियाँ की नोटीफायी: कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा
विजीलैंस ब्यूरो द्वारा फ़र्ज़ी हैवी ड्राइविंग लायसेंस रैकेट का पर्दाफाश, आरटीए- स्टेट ड्राइविंग सैंटर की मिलीभुगत सामने आई; मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर सहित चार गिरफ़्तार
मोहाली में बनेगा जल भवन, एक छत के नीचे मिलेंगी सभी सेवाएं: मुंडिया