
जालंधर ब्रीज: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार खिलाफ चलाए अभियान अधीन दो सरपंचों और दो पंचायत सचिवों द्वारा गांव के विकास कार्यों में लाखों रुपये के गबन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। इस संबंधी दो सरपंचों और एक पंचायत सचिव को गिरफ्तार किया गया है।इस बारे में जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि सरबजीत सिंह, पूर्व सरपंच, गांव अलाल, जिला संगरूर और नरेश कुमार सिंगला, पंचायत सचिव (रिटार्यड) को जांच के दौरान पंचायती फंडो में 2,00,927 रुपये की राशि और अन्य निर्माण सामग्री में गबन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
उक्त दोनों दोषियों के खिलाफ मुकद्मा नंबर 01-04-2024 आईपीसी की धारा 409 और 120-बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की 13(1)-ए और 13(2) अधीन विजीलैंस ब्यूरो, पटियाला रेंज के थाने में दर्ज किया गया है।एक अलग मामले में, जांच के दौरान, जतिंदर सिंह, सरपंच, गांव चांदू, जिला संगरूर और पंचायत सचिव गुरमीत सिंह को जनवरी 2019 से 31 मार्च, 2022 तक गांव चांदू में किए गए विकास कार्यों में लगभग 74 लाख रुपये के गबन का दोषी पाया गया है।
इन दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा नंबर 43 तिथि 13-12-2023 के आईपीसी की धारा 409 और 120-बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की 13 (1)-ए और 13 (2) के अधीन विजीलैंस ब्यूरो के पटियाला रेंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में सरपंच जतिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।इस मामले में दो अन्य जांच चल रही है।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ