
जालंधर ब्रीज: आज सरकारी आईटीआई, मेहर चंद, जालंधर में एनसीसी कैडेटस को ट्रैफिक नियमों के महत्व के प्रति जागरूक करने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में संस्था के ए एन ओ लेफ्टिनेंट कुलदीप शर्मा ने बताया कि ट्रैफिक नियम बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, जिनका हर वाहन चालक को पालन करना चाहिए।
उन्होंने आगे बताया कि पंजाब राज्य में पिछले साल 6122 सड़क हादसे हुए थे, जिनमें 4688 लोगों की मौत हुई और 3372 बुरी तरह से घायल हुए। लेफ्टिनेंट कुलदीप शर्मा ने कैडेटस को भगवान की तरफ से मिले बहुमूल्य इंसानी जीवन के उपहार की सुरक्षा में सहायक इन ट्रैफिक नियमों के महत्व का यह संदेश, आगे समाज में ले जाने के लिए कहा।

जोश से भरपूर कैडेटस ने, ट्रैफिक नियमों की समझ से प्रेरित होकर आज ओल्ड जीटी रोड पर वाहन चालकों को सड़क यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए एक अभियान छेड़ा। इस अभियान में कैडेटस ने उन नौजवानों को नियमों के प्रति सचेत करने का बीड़ा उठाया गया, जो बिना हेलमेट लगाए, तेज रफ्तार से वाहन चला रहे थे।

कैडेटस ने नौजवानों को ऐसा न करने के लिए प्रेरित किया और बताया कि हेलमेट व ट्रैफिक के नियम उनके अपने जीवन की सुरक्षा के लिए ही बने हैं। वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट लगाना चाहिए। नौजवानों ने भी एनसीसी कैडेटस की इस एक्टिविटी की प्रशंसा करते हुए आगे से यातायात के नियमों के पालन का वादा किया। सड़क पर से गुजरते अन्य वाहन चालकों ने एनसीसी कैडेटस की इस समाज भलाई की पहल पर भरपूर प्रशंसा की।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ