
जालंधर ब्रीज: कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि पंजाब को खेल के क्षेत्र में सबसे आगे ले जाने के लिए पंजाब सरकार दिन-रात कार्य कर रही है, जिसके लिए खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। वे कस्बा हरियाना के गांव बसी बाबू खां में फ्रैंड्स स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान खिलाडिय़ों व वहां आएं दर्शकों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक पवन कुमार आदिया, दी होशियारपुर सैंट्रल कोआप्रेटिव बैंक के चेयरमैन विक्रम शर्मा भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि युवाओं को खेल के मैदान में पसीना बहाते हुए उन्हें काफी अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि खेल हमारा शारीरिक व मानसिक विकास करने के साथ-साथ आपसी भाईचारा भी बढ़ाती है। इस दौरान उन्होंने क्लब को दो लाख रुपए देने की घोषणा करते हुए खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ हमेशा आपसी सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमारी पारंपरिक खेल कबड्डी को लेकर क्लब की ओर से किया गया प्रयास काफी सराहनीय कार्य है। उन्होंने बताया कि खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पंजाब सरकार ने आते ही ‘खेडां वतन पंजाब दीयां’ के नाम से खेल मुकाबलों की शुरुआत करवाई थी, जिसके अंतर्गत इस वर्ष भी खेल मुकाबले करवाए गए, जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह पाया गया। इस मौके पर वरिंदर शर्मा बिंदू, एडवोकेट अमरजोत सैनी, सलीम कौशल, राजेश गुप्ता के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी