
मैन ऑफ़ द मैच आदित्य वरदान भल्ला के हरफनमौला खेल 59 रन और 2 विकेट 15 रन देकर समयँ गुप्ता 2/12 युग सहगल 20 रन और 2/10 मोहमद युसूफ 2/0 शिवेश 42 के शानदार खेल की बौदलत मॉडर्न स्कूल बाराखम्बा रोड ने आल इंडिया IPSC अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में यादविंद्र पब्लिक स्कूल मोहाली टीम को 108 रनो से हराकर ख़िताब जीता इस शानदार जीत पे स्कूल के प्रिंसिपल डॉक्टर विजय दत्ता ने कोच नवीन चोपड़ा और उनकी पूरी टीम को इस शानदार जीत पे बधाई दी पराजित टीम की और से राजिंदर सिंह ने 3/28 का खेल शानदार रहा
बेस्ट बॉलर एंड प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट श्रीकृष्णा मराठे,बी के बिरला सेण्टर फॉर एजुकेशन, बेस्ट बैट्समैन अमूल्य चावड़ा, बेस्ट विकेटकीपर हरजगतेश्वर खैरा , टूर्नामेंट का पुरष्कार वितरण डॉक्टर राजीव कुमार चौहान ने किया इस टूर्नामेंट में 21 टीमों ने भाग लिया मॉडर्न स्कूल बाराखम्बा रोड के प्रिंसिपल डॉक्टर विजय दत्ता जी मॉडर्न स्कूल के कॅप्टन आदि अग्रवाल को विनिंग ट्रॉफी देते हुए मॉडर्न स्कूल 147 फॉर 8 इन 20 ओवर आदित्य वरदान भल्ला 59 शिवेश 42 युग सहगल 20 राजिंदर सिंह ने 3/28 यादविंद्र पब्लिक स्कूल मोहाली 39 आल आउट इन 12 ओवर समयँ गुप्ता 2/12 आदित्य वरदान भल्ला 2 विकेट 15 युग सहगल 2/10 मोहमद युसूफ 2/0
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना