August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग के प्रगुण जैन ने पंजाब रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में हासिल की जीत

Share news

जालंधर ब्रीज: एपीजे स्कूल महावीर मार्ग की आठवीं कक्षा के प्रगुण जैन ने मोहाली में 2 से 4 नवंबर 2023 को आयोजित 35वीं पंजाब रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2023 में अंडर – 14 लड़कों की श्रेणी में 1 लैप रोड रेस में रजत पदक हासिल किया। विद्यालय के खेल विभाग के संजीव गांधी तथा विद्यालय के प्रिंसिपल श्रीमती संगीता निस्तन्द्रा ने प्रगुण को सफलता पर बधाई दी तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।


Share news