August 2, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

एफ सी आई और आर बी आई ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर क्रिकेट कप के फाइनल में

Share news

जालंधर ब्रीज:  ऋषि धवन की घातक गेंदबाजी 4 विकेट 25 रन देकर प्रिंस चौधरी 3/25 मयंक रावत 42 नितिन सैनी 41 के शानदार खेल की बदौलत एफ सी आई टीम ने गुरुग्राम में खेले जा रहे ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर क्रिकेट टूर्नामेंट में बैंक ऑफ बड़ौदा को 4 विकेट से हराकर फाइनल में परवेश किया पराजीत टीम की ओर से चेतन बिष्ट ने शानदार 55 रानो की पारी खेली आज मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड ऋषि धवन को गिरीश कुमार जी ए जी ऍम एंड जोनल एच आर हेड , बैंक ऑफ़ बरोदा एंड आल इंडिया पब्लिक सेक्टर क्रिकेट टूर्नामेंट के सेक्रेटरी जी ने दिया। बैंक ऑफ बड़ौदा 175 फॉर 8 इन 20 ओवर चेतन बिष्ट 55 ऋषि धवन 4/25 प्रिंस चौधरी 3/25 एफ सी आई 176 फॉर 6 इन 19 ओवर मयंक रावत 42 नितिन सैनी 41 दूसरे सेमीफाइनल मैच में परणय शर्मा 88 अमित मिश्रा 3/40 के शानदार खेल से आर बी आई ने आल इंडिया पब्लिक सेक्टर क्रिकेट टूर्नामेंट में बी एस एन एल टीम को 8 विकेट से हराकर फाइनल में परवेश किया पराजीत टीम की ओर से अंशुल कपूर 68 वरुण कुमार 66 का खेल शानदार रहा आज मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड परनय शर्मा को गिरीश कुमार जी ए जी ऍम एंड जोनल एच आर हेड , बैंक ऑफ़ बरोदा एंड आल इंडिया पब्लिक सेक्टर क्रिकेट टूर्नामेंट के सेक्रेटरी जी और रमेश सचदेवा जी ने दिया। बी एस एन एल 182 फॉर 3 इन 28 ओवर अंशुल कपूर 68 वरुण कुमार 66 अमित मिश्रा 3/40
आर बी आई 186 फॉर 2 इन 18 ओवर परणय शर्मा 88


Share news