
जालंधर ब्रीज: भाजपा पंजाब के महासचिव राकेश राठौर ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ से उनके दिल्ली स्थित निवास स्थान पर शिष्टाचार भेंट की राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने राकेश राठौर को प्रदेश का महामंत्री बनने पर सिरोपा भेंट कर मुंह मीठा करवा कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान उनसे पंजाब के वर्तमान राजनीतिक परिपेक्ष में तेजी से बदलते घटनाक्रमों के पश्चात की स्थिति व भाजपा द्वारा प्रदेश में अपनाई जा रही रणनीति और संगठनात्मक कार्यक्रमों के बारे में के बारे में विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान दोनों नेताओं ने मोदी सरकार द्वारा पंजाब के जनसाधरण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में पैदा की जा रही रुकावटो, आपदाओं से निपटने के लिए भेजे गए धन के दुरूपयोग, प्रदेश की बिगड़ती आर्थिक दशा के बारे में विस्तृत चर्चा की।
इसी दौरान राठौर ने पंजाब के विभिन्न घटनाक्रमों के बाद जनसाधारण में बढ़ती असुरक्षा की भावना व अराजक वातावरण पर चिंता व्यक्त की। इन सब का पंजाब की राजनीति पर प्रभाव व भाजपा द्वारा अपनाई जा रही संगठनात्मक रणनीति एवं आने वाले दिनों में प्रदेश भाजपा द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों के बारे भी विस्तार से चर्चा की।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी