August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

वरुण सूद की गेंदबाज़ी से बैंक ऑफ बड़ौदा की आल इंडिया पब्लिक सेक्टर क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में शानदार जीत

Share news

जालंधर ब्रीज: मैन ऑफ द मैच वरुण सूद की घातक गेंदबाजी, मात्र 3 रन देकर 4 विकेट, राजेश शर्मा 2/6, के. गौतम 2/10 और चेतन बिष्ट 29 रन की नाबाद पारी की बदौलत बैंक ऑफ बड़ौदा ने बीएचईएल को 9 विकेट से हराया और ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट में 4 अंक हासिल किए। मैच इवेंटेन्यूर्स रॉयल गुरुग्राम क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया
टूर्नामेंट का उद्घाटन ललित त्यागी (बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक), राकेश शर्मा (बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक), गिरीश कुमार (सहायक प्रबंधक और आयोजक सचिव), राज कुमार शर्मा (द्रोणाचार्य अवार्डी) और रमेश सचदेवा ने किया और ट्रॉफी का इनग्रेशन भी ललित त्यागी जी राकेश शर्मा, गिरीश कुमार , और राजकुमार शर्मा जी ने किया,

बीएचईएल- 17 ओवर में 39 रन पर ऑलआउट
वरुण सूद सिर्फ 3 रन पर 4 विकेट, राजेश शर्मा 2/6, के. गौतम 2/10

बैंक ऑफ बड़ौदा- 12 ओवर में 42/1
चेतन बिष्ट 29 रन पर नाबाद

दूसरा मैच —– ज्योत छाया के 7 विकेट की बदौलत भारतीय रिजर्व बैंक को आल इंडिया पब्लिक सेक्टर क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत मिली

मैन ऑफ द मैच ज्योत छाया के 15 रन देकर 7 विकेट की घातक गेंदबाज़ी और , कुन्दन कुमार 37 रन और कुलदीप हुडा के 23 रन की बदौलत आरबीआई ने ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर क्रिकेट टूर्नामेंट में इवेंटेन्यूर्स रॉयल गुरुग्राम क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मैच में ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी को 10 विकेट से हरा दिया।

ओरिएंटल इंश्योरेंस- 19 ओवर में 65 रन पर ऑलआउट
निशांत शर्मा 29 रन, ज्योत छाया 7 विकेट 15 रन

आरबीआई- 4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 68 रन
कुन्दन कुमार 37 रन,कुलदीप हुडा 23 रन


Share news