
जालंधर ब्रीज: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, जालंधर ने एन.एस.एस के सहयोग से आज जालंधर में तीन सरकारी स्कूलों – सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल लाडोवाली, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल बस्ती शेख और सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल मॉडल टाउन में स्वच्छता अभियान चलाया गया। ‘स्वच्छ भारत’ के अंतर्गत सेवा जागरूकता संबंधित आयोजित इन कार्यक्रमों में सर्वप्रथम विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गईं ,तत्पश्चात स्कूलों और आसपास के इलाकों की सफाई की गईं।
केंद्रीय संचार ब्यूरो जालंधर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजेश बाली ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया और उन्हें अपने आसपास के वातावरण को साफ रखने के लिए प्रेरित करते हुए विद्यार्थियों को प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के बारे में भी जानकारी दी।
जसपाल सिंह सहायक निर्देशक युवा मामले, जालंधर ने शपथ ग्रहण करवाने के बाद बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को ऐसे कार्यक्रमों में अधिकाधिक भाग लेना चाहिए क्योंकि अगर हमारा पर्यावरण स्वच्छ होगा तभी हम एक अच्छे समाज का निर्माण करने में सक्षम हो पाएंगे।
इस दौरान कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने वाले तीनों विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षक भी उपस्थित रहे और सभी ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी हमारे स्कूलों के विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रमों में शामिल किया जाए ताकि बच्चे इन अभियानों से अवगत होकर अपना सक्रिय सहयोग देते हुए देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकते हैं।

More Stories
अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया