
जालंधर ब्रीज: दिल्ली के उभरते हुए बालेबाज हिम्मत सिंह का बल्ला इस पुरे सीजन में काफी रन बना रहा है दिल्ली हो या बहार सभी बड़े टूर्नामेंट में हिम्मत सिंह ने रनो का अम्बार लगा रहा है अभी आल इंडिया बुची बाबू डेज क्रिकेट टूर्नामेंट में भी हिमंत सिंह शानदार डबल सेंचुरी 205 रनो की आकर्षक पारी खेली थी इसी प्रकार दिल्ली के बड़े बड़े टूर्नामेंटो में भी हिम्मत के बले से खूब रन बरस रहे थे उत्तराखंड में भी आल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप में भी DDCA के और से खेलते हुए हिमत ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाप 108 रनो की पारी खेल के दिल्ली को शानदार जीत दिलाई प्लेयर्स अकादमी की और से खेलते हुए आल इंडिया लक्षमण दास छाबरा क्रिकेट के फाइनल में सहगल क्रिकेट क्लब के खिलाप भी शानदार 148 रन 69 बोलो में बना डाले जिस में उन्होंने 14 /4 और 10 /6 लगाए दिल्ली के टॉप टूर्नामेंट 48 वे आल इंडिया गोस्वामी गणेश दत्त क्रिकेट टूर्नामेंट में रजनी गंधा क्लब की और से खेलते हुए खूब रन बना के टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड जीता इसी प्रकार लाला रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट कप में भी हिमंत सिंह ने कई शानदार परियां खेली और DDCA लीग में भी सोनेट क्लब की और से खेलते हुए इस साल हिमत सिंह ने बहुत रन बनाये इस ही प्रकार हिमत सिंह का बल्ला खूब रन उगल रहा है इसकी फॉर्म को देखते हुए इस साल दिल्ली को हिम्मत सिंह की बालेबाजी से खूब रनो की उम्मीद की जा सकती है हम हिमंत सिंह से ये उम्मीद लगा रहे है इस साल दिल्ली को टॉप पे पहुंचाने का काम हिमत सिंह का इसी फॉर्म में रहना कर सकता है ।
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना