
जालंधर ब्रीज: डिपार्टमेंट क्रिकेट डेवलपमेंट ऑथर्टी ऑफ उत्तराखंड द्वारा पहला अंतर राज्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक जनपद देहरादून में होने जा रहा है दिल्ली की सेंट्रल गवर्नमेंट एंप्लॉयज दिल्ली टीम जो इस टूर्नामेंट के लिए घोषित हुई है वो इस प्रकार है सजीता नंद बॉबी ढौंडियाल को इस टीम का मैनेजर बनाया गया जिन के अंडर केंद्रीय सचिवालय की टीम ने 36 साल बाद आल इंडिया क्रिकेट का खिताब जीता था और डीडीसीए लीग 20 20 ओर 40 ओवर में सेंटर सेक्ट्रिएट को दोनो फॉर्मेट में 2nd पोजिसन दिलवाई थी। ये ही उम्मीद बॉबी ढौंडियाल से इस बार भी टूर्नामेंट को जीतने में देखी जा रही है टीम इस प्रकार है विजेंद्र कुमार कप्तान, मनोज शर्मा, संजीव कुमार कोहली, मनीष दिवेदी, तारा चंद, रानू कुमार, हरीश चंद मौर्या, इंदर कुमार, रविंद्र कुमार, पंकज कुमार त्रिपाठी, जितेंद्र कुमार शर्मा, शशी कांत मिश्रा, सरवन कुमार, दीपक कुमार, भूपेंद्र सिंह, बोबी ढौंडियाल मैनेजर और सुनील कुमार कोच ।
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना