August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

वीरवार को जालंधर के इन सभी इलाकों में बिजली की सप्लाई रहेगी बंद

Share news

जालंधर ब्रीज:  इलाका वासियों को सूचित किया जाता है कि 220 के.वी सब स्टेशन बादशाहपुर से चलते 11 के.वी बूटा मंडी फीडर की जरूरी मुरम्मत के कारण 14-09-2023 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बिजली की सप्लाई टावर एनक्लेव फेज -1, टावर एनक्लेव फेज-2, टावर एनक्लेव फेज-3 और इनके साथ लगते इलाकों में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी।


Share news