
जालंधर ब्रीज: सीबीआई ने तीन लाख रु. की कथित घूसखोरी में दो निजी व्यक्तियों (मध्यस्थों) को गिरफ्तार किया।
सीबीआई ने एक शिकायत के आधार पर चंडीगढ़ पुलिस के एक सिपाही एवं दो निजी व्यक्तियों के विरुद्ध दिनाँक 31.07.2023 को मामला दर्ज किया जिसमें रिश्वत की माँग का आरोप है। आगे यह आरोप है कि चंडीगढ़ पुलिस के ऑपरेशन सेल द्वारा जांच किए गए एक मामले में शिकायतकर्ता का नाम नहीं जोड़ने के बदले में मध्यस्थों (निजी व्यक्तियों) के माध्यम से लोकसेवक ने अनुचित लाभ की मांग की।
सीबीआई ने जाल बिछाया एवं लोक सेवक की ओर से तीन लाख रु. की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान निजी व्यक्ति को पकड़ा। दूसरे निजी व्यक्ति को भी पकड़ लिया गया। लोकसेवक, निजी व्यक्ति आदि सहित आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली गई, जिससे आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश, चंडीगढ़ की अदालत में आज पेश किया जा रहा है।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ