
जालंधर ब्रीज: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह राज्य में कोविड की स्थिति संबंधी 30 मई को सम्बन्धित विभागों के साथ मीटिंग करके जायज़ा लेंगे और लॉकडाऊन हटाने या आगे बढ़ाने संबंधी सरकार के फ़ैसले का ऐलान करेंगे।
मंत्री मंडल की मीटिंग के बाद यह प्रगटावा करते हुये एक प्रवक्ता ने बताया कि मंत्री मंडल ने फ़ैसला किया कि मौजूदा लॉकडाऊन ख़त्म होने से कुछ दिन पहले ज़मीनी स्थिति का पता लगाने के बाद अगला कदम उठाना चाहिए। लॉकडाऊन में बिना ढील या ढील के साथ विस्तार करने का फ़ैसला जायज़ा मीटिंग के बाद लिया जायेगा।
इसी दौरान मंत्री मंडल ने खरीफ के मंडीकरण सीजन 2020 -21 के दौरान ख़ास कर कोविड-19 के कठिन समय और लॉकडाऊन के मौके गेहूँ की निर्विघन खरीद को यकीनी बनाने के लिए खाद्य और सिविल सप्लाईज़ विभाग को बधाई दी।
मंत्री मंडल ने राज्य की लगभग 4000 मंडियों में गेहूँ की खरीद के व्यापक कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए विशेष तौर पर खाद्य और सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु की सराहना की क्योंकि मंडियों में सभी भाईवालों की सुरक्षा के लिए सामाजिक दूरी समेत स्वास्थ्य सुरक्षा उपायों की सख्ती से पालना को यकीनी बनाया गया।
इस कठिन समय में निर्विघ्न खरीद कामों की सराहना करते हुये कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि यह बहुत संतोष वाली बात है कि ख़ाद्य और सिविल सप्लाईज़ विभाग और पंजाब मंडी बोर्ड ने डेढ़ महीने के रिकार्ड समय गेहूँ की खरीद के लिए पुख़्ता प्रबंधों करने के लिए दिन -रात एक किया। मंडियों में भीड़ -भाड़ को रोकने के लिए मंडी बोर्ड की तरफ से क्रमवार गेहूँ लाने के लिए किसानों को आढ़तियों के द्वारा 17.34 लाख पास जारी किये गए।
26 मई तक विभिन्न एजेंसियों की तरफ से 126.80 लाख मीट्रिक टन गेहूँ खऱीदी गई जिसमें से 123.64 लाख मीट्रिक टन गेहूँ मंडियों में से उठाई गई और किसानों को अब तक 21004.68 करोड़ रुपए की अदायगी भी कर दी गई है।
More Stories
पंजाब में औद्योगिक नीति बढ़ाने के लिए अंतिम सैक्ट्रल कमेटियाँ की नोटीफायी: कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा
विजीलैंस ब्यूरो द्वारा फ़र्ज़ी हैवी ड्राइविंग लायसेंस रैकेट का पर्दाफाश, आरटीए- स्टेट ड्राइविंग सैंटर की मिलीभुगत सामने आई; मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर सहित चार गिरफ़्तार
मोहाली में बनेगा जल भवन, एक छत के नीचे मिलेंगी सभी सेवाएं: मुंडिया