August 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

सतलुज के किनारे रहने वाले लोगों तक पहंचे डीसी विशेष सारंगल

Share news

जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल मंगलवार को सतलुज दरिया के किनारों पर बसे छोटे-छोटे गांव में रहने वाले लोगों तक पहुंचे और उनसे पानी में फंसे उनके दोस्तों, परिचित लोगों के बारे में जानकारी मांगी। डीसी ने सभी लोगों से अपील की है कि वे इस तरह की जानकारी जिला प्रशासन के साथ तत्काल सांझा करें ताकि फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए तुरंत अभियान शुरू किया जा सके।

डिप्टी कमिश्नरन ने कहा कि जिला प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि लोगों का भी यह फर्ज बनता है कि वह प्रशासन का साथ दें और सुरक्षित स्थानों की तरफ पलायन करें क्योंकि उनकी जिंदगी से महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है। डिप्टी कमिश्नर ने लोगों से कहा कि जब तक उनके गांव से पानी नहीं निकलता, वे प्रशासन की तरफ से स्थापित रिलीफ कैंप में जाएं। उन्होंने कहा कि इन रिलीफ कैंपों में लोगों की सहूलियत के लिए सारी व्यवस्था की गई है, जहां उन्हें कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि पानी में फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ, आर्मी और एसडीआरएफ की तैनाती की गई है, जोकि दिनरात लोगों को ढूंढकर उन्हें बाहर निकाल रही हैं। डिप्टी कमिश्नर ने लोगों से अपील की है कि वह प्रशासन का सहयोग करें और सुरक्षित स्थानों की तरफ जाएं।


Share news

You may have missed