
जालंधर ब्रीज: डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली एवं एपैक्स काउंसिल की देखरेख में डीडीसीए को वर्ल्ड कप के पाँच मैचों की मेज़बानी करने का अवसर मिला है । आईपीएल के बाद दिल्ली के निवासियों और क्रिकेट प्रेमियों को क्रिकेट के महाकुंभ वर्ल्ड कप के पाँच मैच निश्चित ही दिल्ली के क्रिकेट प्रेमियों को क्रिकेट के रोमांच से उत्साहित कर देंगे । हमें विश्वास है की वर्ल्डकप के मैचों में डीडीसीए के प्रत्येक मेंबर्स को दो पास फ़ूड कूपन के साथ गेट नंबर 17-18 के मिलेंगे ।वर्ल्ड कप के मैचों की मेज़बानी के लिए डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली और उनकी एपैक्स काउंसिल को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ ।
डा. सी के खन्ना ( भूतपूर्व अध्यक्ष बीसीसीआई)
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना