
गिद्दड़बाहा में आम आदमी पार्टी को एक बड़ी बढ़त मिली है। कांग्रेस नेता और गिद्दड़बाहा के एमसी राजीव कुमार मित्तल शुक्रवार को कांग्रेस छोड़कर ‘आप’ में शामिल हो गए। आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया।
इस मौके पर ‘आप’ नेता शमिंदर खिंडा, अंगद थेरी, एडवोकेट प्रितपाल शर्मा, एडवोकेट इंदरजीत सिंह, एडवोकेट हरदीप सिंह मंगल, लाभ सिंह भी मौजूद थे।
इस मौके पर पार्टी महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि पंजाब के लोग मान सरकार की नीतियों से पूरी तरह संतुष्ट हैं। दिन-ब-दिन लोगों का आम आदमी पार्टी के प्रति बढ़ता विश्वास दिखाता है कि पंजाब को रंगला बनाने का हमारा प्रयास सही दिशा में जा रहा है।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ