
जालंधर ब्रीज: रेलवे मंत्रालय ने स्वास्थ्य व परिवार कल्याण के परामर्श से निर्णय लिया है कि भारतीय रेल की रेल सेवाएं 01 जून, 2020 से आंशिक तौर पर बहाल कर दी जाएंगी। इन सभी 200 ट्रेनों के लिए बुकिंग 21 मई, 2020 से प्रारंभ हो गई है। पलवल में रहते बिहार के एक प्रवासी मज़दूर बृजेश कुमार ने कहा कि उस ने चार व्यक्तियों के लिए टिक्ट बुक किए हैं तथा वे घर जाने के लिए प्रसन्न हैं।
इन ट्रेनों के लिए टिक्टों की ऑनलाईन बुकिंग आईआरसीटीसी (IRCTC) की वैबसाईट या मोबाईल एप द्वारा की जा रही है। रेलवे ने रिज़र्वेशन काऊँटर्स, कॉमन सर्विस सैंटर्स (सीएससी) व टिक्ट एजेन्टों द्वारा भी टिक्ट रिज़र्वेशन की बुकिंग की अनुमति दी है। हरियाणा में रेलवे टिक्ट काऊँटर पर एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने रिज़र्वेशन काऊँटर द्वारा इन विशेष ट्रेनों की बुकिंग प्रारंभ कर दी है। उन्होंने यह भी बताया कि रिज़र्वेशन काऊँटर प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलता है। पलवल रेलवे स्टेशन पर एक अन्य रेलवे अधिकारी के.एल. मीणा ने बताया कि उन्हें रिज़र्वेशन काऊँटर्स खोलने संबंधी दिशा-निर्देश पहले ही मिल गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रिज़र्वेशन काऊँटर्स खुल गए हैं तथा शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए पूरी सावधानी बरती जा रही है।
इन 200 स्पेशल ट्रेनों की सेवाएं, 01 मई से चल रही वर्तमान ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनों से अतिरिक्त हैं तथा स्पेशल एसी ट्रेनों (30 ट्रेनों) 12 मई, 2020 से चलाई जा रही हैं।
More Stories
आत्मनिर्भर भारत: भारतीय सेना ड्रोन प्रतियोगिता के माध्यम से स्वदेशी नवाचार को बढ़ावा देगी
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले पर भारत के मज़बूत, सफल और निर्णायक जबाव ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर लोक सभा में हुई विशेष चर्चा में भाग लिया
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में ₹201 करोड़ की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया