August 6, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

कैबिनेट मंत्री जिंपा ने 35 लाख रुपए की लागत से गांव खडक़ां व पटियाडिय़ां में शुरु करवाए विकास कार्य

Share news

जालंधर ब्रीज: कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि पंजाब सरकार गांवों के बुनियादी विकास को लेकर प्रयत्नशील है, इस लिए हर गांव की छोटी से बड़ी समस्या का तय समय में हल किया जा रहा है। वे गांव खडक़ां व पटियाडिय़ां में करीब 35 लाख रुपए की लागत से शुरु होने वाले विकास कार्यों की शुरुआत के दौरान गांव वासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि विकास राशी में से 28.59 लाख रुपए गांव खडक़ां व 6.24 लाख रुपए गांव पटियाडिय़ां में खर्च किए जाएंगे।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गांव खडक़ां में 5.58 लाख रुपए पीने वाले पानी, 10.71 लाख रुपए श्मशानघाट व 12.30 लाख रुपए गंदे पानी के निकास पर खर्च किए जाएंगे। इसी तरह गांव पटियाडिय़ां में 2.67 लाख रुपए पीने वाले पानी, 2 लाख रुपए एस.सी. धर्मशाला व 1.57 लाख रुपए गंदे पानी के निकास पर खर्च किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों से इन दोनों गांव की काफी समस्याओं का हल हो जाएगा।

उन्होंने विश्वास दिलाया कि गांवों के सर्वांगीण विकास में किसी तरह की कोई कमी नहीं आने की जाएगी और समय-समय पर विकास कार्य इसी तरह करवाए जाएंगे। इस मौके पर दि होशियारपुर सैंट्रल कोआप्रेटिव बैंक के चेयरमैन विक्रम शर्मा, सरपंच खडक़ां संदीप कौर, पंच प्रदीप सिंह, सरपंच पटियाडिय़ां रोमा देवी, सूरज प्रकाश, रत्न सिंह, एडवोकेट अमरजोत सैनी के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।


Share news