
जालंधर ब्रीज:लॉकडाऊन में प्रतिबंध हटने से इस क्षेत्र के प्रचून-विक्रेताओं को बड़ी राहत मिली है। गृह मंत्रालय ने 17 मई, 2020 को अपने एक आदेश द्वारा लॉकडाऊन में चाहे मई माह के अंत तक की बढ़ोतरी कर दी गई थी परन्तु कुछ विशेष प्रतिबंधों को छोड़ कर शेष सभी गतिविधियों की अनुमति दे दी गई है। इसके बाद, इस क्षेत्र की राज्य सरकारों ने अन्य प्रतिबंध हटा दिए हैं, जिससे व्यावसायिक गतिविधियां भी पुनः प्रारंभ हो गई हैं।
चण्डीगढ़ के एक दुकानदार सुनील कुमार ने लॉकडाऊन के दौरान दुकानें खोलने की अनुमति देने हेतु सरकार का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि इससे कर्मचारियों को अपनी आजीविका कमाने में सहायता मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि दुकानों आदि में ग्राहकों के मध्य सामाजिक-दूरी कायम रखने हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं तथा सैनीटाईज़र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। चण्डीगढ़ की शास्त्री मार्किट के एक दुकानदार ने कहा कि वह कोविड-19 से संबंधित सभी उपाय कर रहे हैं। चण्डीगढ़ के एक अन्य दुकानदार ने कहा कि अब कार्य करना बढ़िया लगता है क्योंकि गत दो माह कुछ नहीं किया। इससे हमें अपनी आजीविका कमाने में सहायता मिलेगी।
पंजाब के मालेरकोटला निवासी लोहार बिल्लू ख़ान सरकार द्वारा अधिकतर संस्थानों को खोलने की अनुमति दिए जाने से प्रसन्न हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने 42 दिनों के बाद अपनी दुकान खोली है।
आदेशानुसार, कंटेनमैंट ज़ोनों में केवल आवश्यक गतिविधियां की ही अनुमति होगी। यहां निश्चित दायरे के भीतर सख़्त नियंत्रण सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि इन ज़ोनों में मेडिकल इमरजेंसी व आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति कायम रखने के अतिरिक्त लोगों का अन्य कोई आवागमन न हो।
More Stories
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी
अनुसूचित जाति आयोग द्वारा पुलिस कमिश्नर, अमृतसर को तलब किया गया