
जालंधर ब्रीज: खेल के क्षेत्र में पंजाब का खोयी हुई शान बहाल करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में नई खेल नीति बनाई जा रही है जिसमें सभी खेलों को प्रमुखता देने के साथ-साथ पैरा स्पोटर््स पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यह बात पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज यहाँ जारी प्रैस बयान के द्वारा कही।
खेल मंत्री ने आगे कहा कि पैरा खिलाडिय़ों ने राज्य के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले थोड़े अरसे में पंजाब के पैरा खिलाडिय़ों ने पैरा पावरलिफ्टिंग, पैरा एथलैटिक्स और पैरा बैडमिंटन के राष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों में बहुत बढिय़ा प्रदर्शन किया है। पंजाब के खिलाडिय़ों ने कुल आठ स्वर्ण, पाँच रजत और 15 काँस्य पदकों समेत कुल 28 पदक जीते। उन्होंने सभी पदक विजेताओं को मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि नयी खेल नीति में पैरा खिलाडिय़ों को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है और खिलाडिय़ों की फीडबैक के अनुसार नीति बनाई जा रही है।
मीत हेयर ने आगे विवरण जारी करते हुए बताया कि लखनऊ में हुई नेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में पंजाब के संजीव कुमार ने एक-एक स्वर्ण, रजत और काँस्य, राज कुमार ने दो काँस्य और शबाना ने दो काँस्य पदक जीते। इसी तरह गुजरात में हुई जूनियर और सब जूनियर पैरा एथलैटिक्स चैंपियनशिप में निशा ने एक रजत और दो काँस्य, प्रवीन कुमार ने एक रजत और एक काँस्य और गुरहरमनदीप सिंह ने दो काँस्य पदक जीते। पुणे में नेशनल पैरा एथलैटिक्स चैंपियनशिप में मिथन ने एक स्वर्ण, करनदीप कुमार ने एक रजत और एक काँस्य, गुरवीर सिंह ने दो काँस्य, मुहम्मद यसीर ने एक रजत और अनायआ बांसल ने एक काँस्य पदक जीते। नयी दिल्ली में हुई सीनियर और जूनियर नेशनल पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में परमजीत कुमार, गुरसेवक सिंह, वरिन्दर सिंह, मुहम्मद नदीम, जसप्रीत कौर और सीमा रानी ने स्वर्ण और कुलदीप सिंह एवं सुमनदीप ने काँस्य पदक जीते।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ