August 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

प्रधानमंत्री और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे स्मारक टेस्ट मैच का कुछ हिस्सा देखा

PM hand shake to Indian cricketer, Rohit Sharma during during India vs Australia 4th Test match at Narendra Modi Stadium at Ahemdabad, in Gujarat on March 09, 2023. The Australian Prime Minister, Mr. Anthony Albanese also graced the match.

Share news

जालंधर ब्रीज: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने आज गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे स्मारक क्रिकेट टेस्ट मैच का कुछ हिस्सा देखा।

PM with the Australian Prime Minister, Mr. Anthony Albanese during the India vs Australia 4th Test match at Narendra Modi Stadium at Ahemdabad, in Gujarat on March 09, 2023.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीस के एक ट्वीट का जवाब देते हुए, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:

“क्रिकेट, भारत और ऑस्ट्रेलिया में एक साझा जुनून! भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के कुछ हिस्से को देखने के लिए अपने अच्छे दोस्त, पीएम एंथनी अल्बानीस के साथ अहमदाबाद आकर खुशी हुई। मुझे विश्वास है कि यह एक रोमांचक खेल होगा!”

अहमदाबाद से टेस्ट मैच की झलकियां साझा करते हुए, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:

“अहमदाबाद से कुछ और झलकियां। हर तरफ क्रिकेट!

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया:

‘क्रिकेट के जरिए IN AU दोस्ती का उत्सव!’ 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस अहमदाबाद में #INDvsAUS मैच के कुछ हिस्से को देखते हुए।”

PM with the Australian Prime Minister, Mr. Anthony Albanese during the India vs Australia 4th Test match at Narendra Modi Stadium at Ahemdabad, in Gujarat on March 09, 2023.

स्टेडियम पहंचने पर, प्रधानमंत्री और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस का क्रमशः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह और बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी द्वारा सम्मान किया गया। प्रधानमंत्री और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने गायिका फल्गुई शाह द्वारा प्रस्तुत एक सांस्कृतिक कार्यक्रम, एकता का संगीत देखा।

PM with the Australian Prime Minister, Mr. Anthony Albanese during the India vs Australia 4th Test match at Narendra Modi Stadium at Ahemdabad, in Gujarat on March 09, 2023.

प्रधानमंत्री ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को टेस्ट कैप सौंपी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को टेस्ट कैप सौंपी। इसके बाद प्रधानमंत्री और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने स्टेडियम में भारी भीड़ के सामने एक गोल्फ कार्ट में गार्ड ऑफ ऑनर लिया।

PM with the Australian Prime Minister, Mr. Anthony Albanese during the India vs Australia 4th Test match at Narendra Modi Stadium at Ahemdabad, in Gujarat on March 09, 2023.

दोनों टीमों के कप्तान जहां टॉस के लिए पिच पर पहुंचे, वहीं प्रधानमंत्री और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्टेडियम का मुआयना करते हुए फ्रेंडशिप हॉल ऑफ फेम की ओर बढ़े। भारतीय टीम के पूर्व कोच एवं खिलाड़ी रवि शास्त्री दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के साथ थे और उन्होंने भारत एवं ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के समृद्ध इतिहास के बारे में जानकारी दी।

PM with the Australian Prime Minister, Mr. Anthony Albanese during the India vs Australia 4th Test match at Narendra Modi Stadium at Ahemdabad, in Gujarat on March 09, 2023.

इसके बाद दोनों टीमों के कप्तान दोनों देशों के संबंधित प्रधानमंत्रियों के साथ खेल के मैदान में गए। दोनों कप्तानों ने अपनी टीम का दोनों प्रधानमंत्रियों से परिचय कराया और उसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान गाया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री क्रिकेट की दो शीर्ष टीमों के बीच टेस्ट मैच देखने के लिए अध्यक्ष दीर्घा में पहुंचे। 


Share news

You may have missed