
जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल की ओर से आज सरकारी कैटलपाउंड फलाही में लंपी स्किन बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि लंपी स्किन बीमारी की रोकथाम के लिए नि:शुल्क वैक्सीन अभियान पशु पालन विभाग की ओर से चलाया जा रहा है। उन्होंने जिले के पशुपालकों व गऊशालाओं के प्रबंधकों को अपील करते हुए कहा कि वे वैक्सीन अपनी गायों को नि:शुल्क में लगवाएं ताकि पशुओं को इस गंभीर बीमारी से बचाया जा सके।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि कैटल पाउंड फलाही में कुल 461 पशु धन की गिनती है, जिनमें से 187 मेल पशुधन, 274 फीमेल पशुधन है। इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन विभाग हरजीत सिंह ने बताया कि आज 100 पशुधन को टीके लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह टीकाकरण अभियान आगे 60 दिन पशु पालकों के पशुधन को बीमारी से बचाने के लिए चलेगा। इस मौके पर सहायक डायरेक्टर हारुन रतन, नोडल अधिकारी कैटल पाउंड फलाही डा. मनमोहन सिंह दर्दी मौजूद थे।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ