
जालंधर ब्रीज:सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमों (एमएसएमईज़) हेतु आर्थिक पैकेज से वृद्धि व रोज़गार उत्पन्न होने की संभावनाएं हैं। यह बात हरियाणा व पंजाब राज्यों के उद्योगपतियों व नागरिकों ने बुधवार को वित्त मंत्री द्वारा घोषित किए गए पैकेज का समर्थन करते हुए कही।
‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के अंतर्गत 20 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज के संदर्भ में उद्योगपति अमित कुमार शर्मा ने कहा कि इससे केवल एमएसएमईज़ ही नहीं, अपितु अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों को प्रोत्साहन मिलेगा। एमएसएमई क्षेत्र संबंधी विशेष तौर पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लॉकडाऊन के कारण छोटे व्यवसायों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था तथा यह पैकेज भविष्य में इस क्षेत्र में प्राण फूंकेगा। मोहाली इण्डस्ट्रीज़ ऐसोसिएशन के भूतपूर्व अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने माननीय प्रधान मंत्री द्वारा ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के अंतर्गत घोषित पैकेज की सराहना करते हुए कहा यह पूरी तरह विकसित देशों की भांति है तथा वित्त मंत्री द्वारा एमएसएमईज़ हेतु बताई गईं योजनाएं बहुत सोच-समझ कर तैयार की गई हैं। इससे लॉकडाऊन के समय एमएसएमईज़ का विकास संभव होगा। श्री अग्रवाल ने सुझाव दिया कि विधिवत क्रैडिट सिस्टम में और सूक्ष्म उद्योग लाने से यह क्षेत्र और भी प्रफुल्लित होगा।
हरियाणा के रेवाड़ी से दिनेश कुमार ने कहा कि इस आर्थिक पैकेज से सूक्ष्म व लघु स्तर के उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा व बेरोज़गार युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर सुनिश्चित होंगे। रेवाड़ी के ही गांव लुहाहा निवासी दीपक यादव ने कहा कि इससे औद्योगिक गतिविधियां पुनः प्रारंभ करने में सहायता मिलेगी, जो कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लागू किए लॉकडाऊन के कारण मन्द पड़ चुकी हैं। रेवाड़ी ज़िले के निवासी दीपक ने भी ऐसी आशा प्रकट की।
कोविड-19 के विरुद्ध अर्थव्यवस्था की जंग में सहायता हेतु ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के अंतर्गत विशेषतया एमएसएमईज़ व्यवसायों के लिए राहत व ऋण सहायता के लिए उपाय ही बुधवार को वित्त मंत्री द्वारा की गई घोषणा का मुख्य केन्द्र थे। माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हाल ही में ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के अंतर्गत घोषित किए गए 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज में अर्थव्यवस्था, आधारभूत संरचना, प्रणाली/सिस्टम, जीवंत डैमोग्राफी व मांग पर ध्यान केन्द्रित किया गया है।
More Stories
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ
आत्मनिर्भर भारत: भारतीय सेना ड्रोन प्रतियोगिता के माध्यम से स्वदेशी नवाचार को बढ़ावा देगी