
जालंधर ब्रीज: जिला परिषद भवन होशियारपुर के सामने सिविल लाइन्ज स्थित पी.एन.बी. आर.सेटी(ग्रामीण स्व रोजगार ट्रेनिंग संस्था) की ओर से 12 दिसंबर 2022 से रैफ्रीजेशन व एयर कंडीशनिंग संबंधी एक माह का नि:शुल्क प्रशिक्षण कोर्स शुरु किया जा रहा है। जानकारी देते हुए संस्था के डायरेक्टर रजिंदर कुमार भाटिया ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार आधार कार्ड की कापी, 2 पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक योग्यता सर्टिफिकेटों की कापियों व एस.सी/बी.पी.एल सर्टिफिकेट, यदि कोई हो तो इंस्टीट्यूट में आकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण बिल्कुल नि:शुल्क है, बल्कि इंस्टीट्यूट में बिना किसी फीस के दोपहर का खाना व चाय भी दी जाती है। प्रशिक्षण के बाद शिक्षार्थियों को एक सर्टिफिकेट जारी किया जाता है व शिक्षार्थियों को ऋण की सुविधा मुहैया करवाने के लिए हर संभव मदद की जाती है। उन्होंने कहा कि इस संबंधी अधिक जानकारी के लिए टैलीफोन नंबर 01882-295880 या 98727-59614, 94632-84447, 89688-46446 पर संपर्क किया जा सकता है।
More Stories
अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया