
जालंधर ब्रीज: समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिले के सरकारी स्कूलों में चलाए जा रहे रिसोर्स सैंटर के दिव्यांग बच्चों(मानसिक तौर पर कमजोर, न सुन पाने व न बोल पाने वाले बच्चे) की ओर से आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स के सेवा केंद्र के बाहर दीपावली के समान की प्रदर्शनी-कम-सेल ईवेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने किया। इस दौरान उनके साथ जिला शिक्षा अधिकारी(से) गुरशरण सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी(ए) संजीव गौतम व डी.एस.ई मैडम अंजू सैनी भी मौजूद थे। इस अवसर पर सेवा केंद्र में आने-जाने वाले लोगों ने भी बच्चों की कार्य कुशलता की सराहना करते हुए उनके द्वारा बनाए गए दीयों व अन्य सामान को खरीद कर उनका उत्साहवर्धन किया।
डिप्टी कमिश्नर ने इस दौरान खरीददारी करते हुए कहा कि समाज को इन विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह स्टाल इन बच्चों की प्रतिभा को उजागर करने के लिए लगाया गया है ताकि वे भविष्य में अपने पैरों पर खड़े हो सकें। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाए गए दीएं व सजावटी समान की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी को इन बच्चों के बनाए गए दीए खरीद कर इनका हौंसला बढ़ाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि विशेष जरुरतों वाले इन बच्चों को समाज की मुख्य धारा के साथ जोडऩे के लिए प्यार और उत्साह बढ़ाने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि यह हमारे समाज का अहम हिस्सा है और उनकी बेहतरी के लिए प्रयास करना हम सभी की जिम्मेदारी है। डिप्टी कमिश्नर ने अपनी तरफ से सभी बच्चों को दीपावली की बधाई देते हुए उन्हें रिफ्रेशमेंट भी दी और भरोसा दिलाया कि बच्चों की जरुरतों को पहल के आधार पर पूरा किया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) दलजीत कौर ने भी बच्चों की ओर से लगाए गए स्टाल में खरीददारी करते हुए उनकी कला की प्रशंसा की।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इन बच्चों को ज्यादा प्रोत्साहन की जररत है, इस लिए इनकी कला को ज्यादा से ज्यादा उजागर किया जाए। इस मौके पर आई.ई.आर.टी. मनोज कुमार, ज्योतसना, नेक चंद, समीक्षा सैनी, रेखा रानी, आई.ई.वी हरजिंदर कौर, अनुराधा, प्रदीप कौर, आशा रानी, किरण बाला, मनजिंदर सिंह, स्मार्ट स्कूल कोआर्डिनेटर सतीश कुमार, डी.आ.पी रजनीश गुलियानी, राजवीर कौर, मनमीत कौर, खुशबू, सचित मल्ल, निहारिका, रितीश, कृष्णा, मन्नत, मोहित, शांत कुमार, अमनजोत, अमित, निंदर, मनीश, गगनदीप भी मौजूद थे।
More Stories
जीएसटी प्रवर्तन की मज़बूती के लिए पंजाब विशेष धोखाधड़ी खोज यूनिट स्थापित करेगा: हरपाल सिंह चीमा
अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर