August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

अप्रवासी भारतीय सुक्खी बाठ ने किया सर्व नौजवान सभा द्वारा संचालित वोकेशनल सेंटर का दौरा

Share news

जालंधर ब्रीज:  (हरीश भंडारी )सर्व नौजवान सभा (रजि.) फगवाड़ा द्वारा संचालित वोकेशनल सेंटर में आज पंजाब भवन सरी, कनाडा के मुख्य संचालक सुक्खी बाठ का सभा के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह के नेतृत्व में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सुक्खी बाठ ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित किए बिना सफलता हासिल नहीं की जा सकती।

अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि वे एक साधारण किसान परिवार में पैदा हुए और जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित कर कड़ा परिश्रम किया जिसके बल पर ही वे कनाडा के उद्यमियों में विशेष स्थान बनाने में सफल हुए। यह सब लक्ष्य के साथ की गई कड़ी मेहनत का ही नतीजा है। उन्होंने सरी में आयोजित साहित्यक सम्मेलन का भी उल्लेख किया, जो उनके संरक्षण में पंजाब भवन सरी में हुआ था।

प्रिंसीपल गुरमीत सिंह पलाही ने सुक्खी बाठ के सफल जीवन पर चर्चा करते हुए उन्हें एक सफल व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता होने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभा की गतिविधियों के बारे में अपने विचार साझा किए। हुसन लाल महाप्रबंधक जेसीटी मिल्स ने कहा कि सुक्खी बाठ जैसी हस्तियां समाज की किरण हैं और युवा पुरुषों और महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

इस अवसर पर डॉ. विजय कुमार महासचिव, कैशियर डा. कुलदीप सिंह, जगजीत सेठ प्रबंधक, नरिंदर सैनी, राज बसरा, लेखक डॉ. रविंद्र भाटिया बॉम्बे, प्रीत हीर जालंधर, अशोक शर्मा, सतप्रकाश सग्गू, रमेश धीर, साहिबजीत साबी, मनदीप सिंह, जशन मेहरा, हरविंद्र सिंह, मैडम सुखजीत कौर, मैडम तनु, मैडम पूजा सैनी, मैडम टीशा, शांति, जैसमीन, मीना रानी, सोनू, आशा, ताहिरा, रेखा, रजनी बाला, रज्जी, राजविंद्र, सुखविंद्र, वंदना, सिमरन, नेहा, अनु, हरकोमल, आकांक्षा, अंजलि, सोनिया, प्रिया, कोमल, रेखा नारंग, मीनाक्षी, संध्या कुमारी, शमा रानी आदि मौजूद रहीं।


Share news

You may have missed