
जालंधर ब्रीज: नगर निगम कपूरथला कमिशनर अनुपम केलर और एसडीएम लाल विश्वास बैंस ने आज नगर निगम कपूरथला के सफाई कर्मियों को 900 सैनीटाइज़र प्रदान किए। इसके अलावा हार्पिक वर्ल्ड टॉयलेट कॉलेज एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के माध्यम से निगम के सफाई कर्मियों को श्रमिकों की स्वास्थ्य देखभाल, कार्यस्थलों पर सुरक्षा, ठोस कचरा प्रबंधन आदि के बारे में जागरूक करेगा ।

101 कार्यकर्ताओं को सेनेटाइजर के इलावा मिशन वाटर की पुस्तिका भी प्रदान की गई। इस अवसर पर ग्रीन टच फाउंडेशन के डायरैक्टर वीरेंद्र जाखड़ ने कहा कि उनके संगठन ने अब तक 18,000 श्रमिकों को प्रशिक्षित किया है, जिसका मुख्य उद्देश्य श्रमिकों की क्षमता के कुशल उपयोग और उनकी स्वास्थ्य देखभाल पर विशेष ध्यान देना है। इसके इलावा पहल संस्था के राज्य प्रबंधक राशिद अंसारी ने भी अपने विचार सांझा किए।

More Stories
डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु डिप्टी कमिश्नर ने रोग-संवेदनशील स्थानों की पहचान के आदेश दिए
युद्ध नशे के विरुद्ध ; कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार, 65.54 ग्राम हेरोइन बरामद
विजीलैंस ब्यूरो ने जायदाद रजिस्ट्री घोटाले में राजस्व अधिकारियों और एजेंटों के गठजोड़ का किया पर्दाफाश