August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश राज्यों में सावधानियों के बीच आर्थिक गतिविधियाँ जारी

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब, हरियाणा व हिमाचल प्रदेश राज्यों में आर्थिक गतिविधियां जारी हैं तथा इस दौरान आवश्यक सावधानियों का अनुपालन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। जैसा कि लुधियाना की एक टायर निर्माण इकाई में देखा जा सकता है इस समय रियायतों के अंतर्गत काम कर रहे कुछ उद्योगों के प्रबंधन कोविड-19 से संबंधित सभी सावधानियों का ध्यान रख रहे हैं। कर्मचारियों ने एक-दूसरे से दूरी बना कर रखते हुए मशीन चलाते समय मास्क व दस्ताने पहने हुए हैं। कर्मचारियों को कोविड-19 संबंधी पूरी तरह जागरुक रखने हेतु परिसर के भीतर पोस्टर लगाए गए हैं। लुधियाना की एक अन्य धागा व कपड़ा निर्माण इकाई में भी कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग, बसों को कीटाणुरहित करते हुए, जागरुकता फैलाने वाली सामग्री को देखा जा सकता है।

हिमाचल प्रदेश में शिमला के लोअर बाज़ार में दुकानें खुली हैं, जिसके कारण दुकानदार व ख़रीददार दोनों ही प्रसन्न हैं। कुछ दुकानें पुनः खुलने लगी हैं, जिस के कारण हरियाणा के दुकानदारों ने इस अत्यंत आवश्यक राहत का स्वागत किया है। राज्य के एक दुकानदार कुन्दन ने कहा कि लॉकडाऊन के दौरान रियायतें मिलने के कारण दुकानों का पुनः खुलना प्रत्येक के लिए राहत है। कैथल के उमेश सीकरी प्रसन्न हैं क्योंकि कुछ दुकानें पुनः खुल रही हैं परन्तु वैसे वह ऐसी परिस्थिति से थोड़ा डर भी रहे हैं कि कहीं इस से महामारी का पासार बढ़ न जाए। उन्होंने आशा प्रकट की कि लोग एक-दूसरे से दूरी बना कर रखेंगे।

मनरेगा के अंतर्गत गतिविधियों ने भी ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की आजीविका को सुरक्षित करना प्रारंभ कर दिया है। इन गतिविधियों के चलते, ‘प्रधान मंत्री ग़रीब कल्याण पैकेज’ (पीएमजीकेपी) इस क्षेत्र के ग़रीबों हेतु आवश्यक राहत लेकर आया है। पीएमजीकेपी के हिस्से के तौर पर, सरकार महिलाओं, ग़रीब वृद्धजनों व किसानों को अनाज व नगद भुगतान प्रदान करवाती रही है।


Share news