August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

केंद्रिय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय चंडीगढ़ द्वारा हिंदी पखवाड़ा आयोजित किया गया

Share news

जालंधर ब्रीज: आज केंद्रिय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय चंडीगढ़ द्वारा हिंदी पखवाड़ा समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप हिंदी शिक्षण योजना, राजभाषा विभाग चंडीगढ़ से सहायक निदेशक अरविंद कुमार जी पधारे। इसके साथ केंद्रिय संचार ब्यूरो चंडीगढ़ के निदेशक विवेक वैभव जी और अन्य कर्मचारियों उपस्थित रहे। केंद्रिय संचार ब्यूरो चंडीगढ़ के सहायक निदेशक बलजीत जी मंच संचालन किया और कार्यक्रम की रुप रेखा को आगे बढ़ाया।

निदेशक महोदय ने उद्घाटन सत्र संबोधन करते हुए सबका अभिवादन किया और सबको हिंदी में अधिक से अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि ने समीक्षक संबोधन में कहा की केंद्रिय संचार ब्यूरो चंडीगढ़ के सभी कर्मचारी-गण हिंदी प्रतियोगिताओं में हमेशा बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि हम दूसरी भाषाओं को देवनागरी में लिख के कार्यालय के रोजमर्रा कार्यों और अपने दैनिक जीवन में इस्तेमाल कर राजभाषा के प्रयोग को बढ़ा सकते हैं।

हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर हिंदी भाषण प्रतियोगिता और हिंदी लिखित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी कर्मचारियों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

हिंदी भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान क्षेत्रिय प्रचार सहायक रूस , द्वितीय स्थान कमल रावत, तकनीकी सहायक और सचिन एम.टी.एस. ने तृतीय स्थान हासिल किया।

हिंदी लिखित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कार्यालय सहायक रीना शर्मा , द्वितीय स्थान कमल रावत, तकनीकी सहायक और सचिन एम.टी.एस. ने तृतीय स्थान पाया। भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार दिए गए।

सहायक निदेशक बलजीत जी ने सभी विजेताओं को बधाई दी। और साथ ही अन्य कर्मचारियों को प्रतियोगिताओं में आगे आने के लिए प्रेरित किया व सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने का आग्रह किया।


Share news

You may have missed