
जालंधर ब्रीज: पंजाब नेशनल बैंक(जिला लीड बैंक) की ओर से जिला स्तर का मैगा एग्रीकल्चर लोन कैंप सीट्रस अस्टेट भूंगा में लगाया गया। कैंप की अध्यक्षता अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) दरबारा सिंह की ओर की गई। इस मौके पर बैंक की ओर से 25 करोड़ रुपए के ऋण कृषि व सहायक धंधो के लिए 250 किसानों को वितरित किए गए। इस मौके पर डी.जी.एम. डा. राजेश प्रसाद, पंजाब नेशनल बैंक की 22 ब्रांचों के मैनेजर भी उपस्थित थे।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिले में कृषि धंधों को उत्साहित करने के लिए जिला लीड बैंक का यह प्रयास बहुत कारगर सिद्ध होगा, जिसके लिए जिला लीड मैनेजर व अन्य स्टाफ बधाई का पात्र है। सर्कल हैड डा. राजेश प्रसाद ने इस मौके पर बताया कि जिले में पंजाब नेशनल बैंक की 80 शाखाएं व 105 ए.टी.एम के माध्यम से बैंक जिले में आम नागरिकों को सुविधाएं मुहैया करवा रहा है। जिला लीड मैनेजर तरसेम सिंह पुरेवाल ने आए किसानों को कहा कि बैंक की ओर से चलाई जा रही अलग-अलग स्कीमों के अंतर्गत किसानों को बहुत कम ब्याज पर ऋण दिए गए हैं जो कि किसानों को समय पर वापिस करने चाहिए। इस मौके पर सीट्रस अस्टेट के चेयरमैन परमजीत सिंह कालूबाहर, सी.ई.ओ. जसपाल सिंह, गुरकवंल सिंह, गुरदेव सिंह, भूषण कुमार शर्मा व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी