
जालंधर ब्रीज: गुरु मां स्वर्ण देवा (यू.के) और छोटे माता सीते जी मां वैष्णो दरबार दुख खंडन निवास गांव मोरो (जालंधर) ने सर्व नौजवान सभा (रजि.) फगवाड़ा द्वारा संचालित वोकेशनल सेंटर का दौरा किया। इस दौरान सभा के प्रधान सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में सेंटर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। गुरु माँ स्वर्ण देवा जी ने केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली लड़कियों को आशीर्वाद दिया और सभा द्वारा की जा रही पहल की सराहना कर कहा कि वोकेशनल कोर्स लड़कियों के लिए बहुत लाभदायक बनते हैं। पुराने जमाने में लड़कियों को बचपन से ही घर पर सिलाई, क्रोशिया, स्वेटर बुनाई जैसे कई कामों का प्रशिक्षण मिल जाता था, और जरूरत पडऩे पर यह आमदनी का जरिया भी बन जाता था, लेकिन आज बदलते जमाने में कंप्यूटर और अन्य तकनीकी प्रशिक्षण का महत्व बहुत बढ़ गया है, इसलिए लड़कियों को मन लगा कर कोर्स करके अपने कौशल को स्वरोजगार के माध्यम से आय के स्रोत में बदलना चाहिए। इस दौरान उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को भजन कीर्तन के माध्यम से धर्म से जुडऩे का संदेश दिया। इसके अलावा सभा को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए 4 दिसंबर को करवाये जा रहे जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों के सामूहिक विवाह के दौरान हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। सभा के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह ने कहा कि गुरु माँ स्वर्ण देवा जी ने सभा को हमेशा सामाजिक कार्यों में बहुमूल्य सहयोग दिया है, जिसके लिए वे उनके हृदय से आभारी हैं। सभा द्वारा गुरु माँ स्वर्ण देवा जी और माता सीते जी को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर सभा के उपाध्यक्ष रविंदर सिंह राय, प्रबंधक जगजीत सेठ, रमेश धीर, आर.पी. शर्मा, मैडम सुखजीत कौर, मैडम, पूजा सैनी, मैडम टीशा, ताहिरा, अंजलि, कोमल, अनु, जसमीत, आफरीन, मीना, नवजोत, मोनिका, नेहा, जसप्रीत, संजना, आशा, किरण, महक, निशा, जैसमीन, अमरजीत कौर सुखविंद्र कौर, रजनी बाला, पलकी, रेखा आदि उपस्थित थे।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ