
जालंधर ब्रीज: कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की तरफ से सफलतापूर्वक एक और 1200 प्रवासियों वाली श्रमकि एक्सप्रेस रेलगाडी को जालंधर से कटिहार ( बिहार ) के लिए रवाना किया गया ।
जालंधर रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली यह 12वीं श्रमकि एक्सप्रेस रेल गाड़ी है जिसमें राज्य सरकार प्रवासियों को जो अपने राज्य में जाना चाहते है, को निशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध करवा रही है । पंजाब सरकार ने जांलधर से कटिहार प्रवासियों की निशुल्क भेजने के लिए 7.86 लाख खर्च किए है ।
राज्य सरकार शुक्रवार तक 13000 प्रवासियों को जालंधर से कर्फ्यू /लाकडाऊन दौरान फंसे हुए है, को इन रेल गाड़ीयों से भेजने के लिए 70 लाख रुपए से ज्यादा की राशी ख़र्च कर चुकी है। यह 12वीं रेल गाड़ी है जो कटिहार के लिए रवाना हुई ,इस से पहलें डाल्टनगंज, गाजीपुर और बनारस, लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्या आज़मगड, दरबंगा, बहरायच, सुलतानपुर,मुजफ्फर नगर और अकबरपुर के लिए रेलगाडिया भेजी जा चुकीं हैं।
डिप्टी कमशिनर पुलसि श्री बलकार सिंह और अतिरिक्त डिप्टी कमशिनर पुलसि श्री गुरमीत सिंह की निगरानी में प्रवासियों को रेलगाडी में बिठाया गया । प्रवासियों को रेलवे स्टेशन से ख़ुराक और स्पलाई विभाग के वलंटियरों ने भोजन, पानी और जरूरी सामान उपलब्ध करवाया। इसी प्रकार रेलवे स्टेशन से समाजिक दूरी को बरकरार रखने के लिए पुलसि कर्मी तैनात किये गए थे और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रवासियों की जांच को विश्वसनीय बनाया गया ।
प्रवासियों की मंगल यात्रा की कामना करते हुए डिप्टी कमशिनर पुलसि ने कहा कि जिला प्रशासन प्रवासियों के पुख़्ता प्रबंधों के लिए वचनबद है।
More Stories
अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया