August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

एपीजे स्कूल मॉडल टाऊन में करवाया गया “मीट द चैंपियन”

Share news

जालंधर ब्रीज: भारतीय हॉकी टीम के दिग्गज ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर नरेंद्र मोदी द्वारा विद्यार्थियों में खेल के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। स्पोर्ट्स अथॉरिटी तथा फिट इंडिया , इंडियन मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स भी इसका हिस्सा थे। इस योजना के तहत 29 अगस्त 2022 को राष्ट्रीय सपोर्ट दिवस के उपलक्ष्य पर भारतीय हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यान चंद जी की जयंती को मनाते हुए भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह जी ने एपीजे स्कूल मॉडल टाऊन में बच्चों के साथ बातचीत करने के लिए तथा उनमें भीतर खेलों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए आए।

ओलंपियन एथलीट ने बच्चों को बताया कि संतुलित आहार और शरीर को स्वस्थ रखना हमारे लिए कितना लाभदायक है। उन्होंने बताया कि खेलों को खेलने से हमारा मानसिक तथा शारीरिक विकास होता है। मनप्रीत सिंह ने बच्चों को अपनी खेल यात्रा के दौरान किए गए संघर्षों तथा कुछ रोमांचक बातों के बारे में भी विद्यार्थियों से चर्चा की गई। इस अवसर पर क्विज सेशन का भी आयोजन किया गया ।इस मौके पर ओपन हाऊस मीटिंग भी करवाई गई जिसमें विद्यार्थियों को एथलीट मनप्रीत सिंह से सीधे प्रश्न पूछने का मौका मिला। विद्यार्थियों ने बड़ी उत्सुकता के साथ उन से प्रश्न पूछे और अपने ज्ञान में वृद्धि की।

इस उपलक्ष्य पर एपीजे स्कूल मॉडल टाऊन के विद्यार्थियों द्वारा एक रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य पर स्कूल के प्रधानाचार्य मलकीयत सिंह ने विद्यार्थियों को खेलों की महत्ता के विषय में बताया और कहा कि खेलों से हमारा शरीर मजबूत बनता है तथा खेलें ही हमें आत्मविश्वास सी बनाती हैं। विभिन्न प्रकार की खेलों में भाग लेने से हमारा शारीरिक और मानसिक विकास होता है ।

स्कूल के प्रधानाचार्य मलकीयत सिंह ने भारत की हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह जी का स्कूल में आने के लिए तथा विद्यार्थियों को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए धन्यवाद किया। एपीजे स्कूल की प्रेसिडेंट सुषमा पॉल बर्लिया तथा एपीजे एजुकेशन सोसाइटी भी ऐसे महान व्यक्तित्व जिन्होंने देश का नाम रोशन किया है। हमेशा से ही उनका स्वागत करती रही है ताकि विद्यार्थी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर सफलता हासिल करें और देश और स्कूल का नाम रोशन कर सकें।


Share news